Sunday 22 January 2017

विंडोज 10 में माइक्रोसॉफ्ट एज वेब-ब्राउज़र का टैब और लॉच सेटिंग्स कैसे बदलें

Launch Settings
आप एज ब्राउज़र को पूरी तरह अपने अनुरूप कॉन्फ़िगर (Configure) करके इसको और भी व्यग्तिगत (Personal) रूप दे सकते हैं, जिसकी सहायता से आप अपने पसंद के वेब पेज (Webpage) को एज ब्राउज़र लांच करते ही पा सकते हैं. जिससे आपका समय बचेगा और कार्य क्षमता बढ़ेगी. 

जिन वेब साइट्स पे आपको बार-बार काम करना होता है उनको आप टैब (Tab) पे भी सेट कर सकते हैं, जिससे नयी टैब खोलते ही आपका साइट अपने आप खुल जायेगा. 

How to change what opens when you launch Edge

आइये देखते हैं की माइक्रोसॉफ्ट एज वेब-ब्राउज़र का टैब और लॉच सेटिंग्स कैसे बदल सकते हैं- 
  • Edge ब्राउज़र को खोलें.
  • ऊपर के दाहिने कोने पे मौजूद तीन बिंदुओं वाले मेन्यू पे जाएँ और Settings पे क्लिक करें. 

यहाँ आप ब्लेंक पेज (Blank Page or Start Page), पहले खोले हुए वेब-पेज (Previous pages), नए टैब (New Tab) या अपने पसंद के पेज को "A Specific Page or Pages" पे सेट कर सकते हैं.


यदि आप A specific page or pages को लांच ऑप्शन के लिए चुनते हैं तो आप एक या एक से अधिक वेब पेज को सेट कर सकते हैं, जो हर बार एज ब्राउज़र के लांच होते ही अपने आप खुल जायेंगे. इसके लिए- 
  • Enter a URL बॉक्स पे क्लिक करें और पेज का URL टाइप करें. 
  • फ्लॉपी वाले बटन पे क्लिक करके save करें. 

No comments:

Post a Comment