Sunday 22 January 2017

माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउज़र में एक्सटेंशन्स (Extensions) कैसे यूज़ करें.

EDGE Extensions

विंडोज 10 के एनिवर्सरी अपडेट (Anniversary Update) ने माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ब्राउज़र को जो सबसे बड़ा फीचर दिया है वो है एक्सटेंशन सपोर्ट. अगर आप गूगल क्रोम (Chrome) या मोज़िला फायरफॉक्स (Firefox) ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं तो आप इनके एक्सटेंशन फीचर को जानते होंगे, जिसकी सहायता से किसी थर्ड-पार्टी एक्सटेंशन को अपने वेब ब्राउज़र में जोड़कर ब्राउज़र के फीचर्स और कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकता है.

इस वक़्त एज के एक्सटेंशन बहुत सीमित हैं लेकिन कुछ चर्चित एक्सटेंशन माइक्रोसॉफ्ट स्टोर पे उपलब्ध हैं. जैसे कि- 

Translator for Microsoft Edge,
Adblock और Adblock Plus,
Office Online,
OneNote Web Clipper और Evernote Web Clipper,
Pinterest Save button और Save to Pocket.

How to customize Microsoft Edge with extensions

नीचे दिए स्टेप्स का इस्तेमाल करके आप एक्सटेंशन्स को आसानी से पा सकते हैं –
  • Windows Store को खोलें
  • ऊपर के दाहिने कोने पे मौजूद सर्च बॉक्स में extensions सर्च करें। 
  • Extensions सेक्शन में जाईये और अपने पसंद के एक्सटेंशन पे क्लिक करें. 
  • Install बटन पे क्लिक करके इनस्टॉल करें. 
  • जैसे ही इंस्टालेशन पूरा होता है Launch बटन पे क्लिक करें. 
माइक्रोसॉफ्ट एज खुलेगा और एक्सटेंशन लोड होना सुरु हो जायेगा। एक्सटेंशन को ON करने के लिए आपके पास एक प्रांप्ट आएगा, जिसमे आपको Turn it on बटन पे क्लिक करना है जिससे ये टास्क पूरा हो जायेगा. 


कुछ एक्सटेंशन अपने अतिरिक्त सेटिंग्स के साथ आते हैं. इन सेटिंग्स को आप नीचे दिए स्टेप्स से कस्टमाइज कर सकते हैं- 
  • Microsoft Edge को खोलें। 
  • ऊपर के दाहिने कोने पे मौजूद तीन बिंदुओं वाले मेनू पे जाएँ और Extension पे क्लिक करें. 
अब जिस एक्सटेंशन का सेटिंग्स कॉन्फ़िगर करना हो उसपे क्लिक करके सेटिंग्स कर सकते हैं. 
एक्सटेंशन सेटिंग्स में ही आप किसी एक्सटेंशन को इनेबल (Enable), डिसेबल (Disable) या अनइन्सटॉल (Uninstall) भी कर सकते हैं. 

No comments:

Post a Comment