Wednesday 11 January 2017

वेबसाइट्स या PC कंटेंट्स को टास्कबार से कैसे ब्राउज करें.

Address bar on Taskbar

यदि आपने अपने प्रोग्राम्स या सॉफ्टवेयर्स को क्विक ओपन (Quick Open) करने के लिए टास्कबार पे पिन नहीं किया है तो संभवतः आपके टास्कबार पे बहुत सा स्पेस फ्री होगा, जिसका इस्तेमाल आप कुछ एडिशनल टूलबार फंक्शन ऐड करने में कर सकते हैं.

आप अपने टास्कबार पे क्विक वेब सर्फिंग के लिए एड्रेस-बार या बुकमार्क लिंक्स के ड्राप-डाउन (या ड्राप-अप?) लगा सकते हैं, इसके साथ ही आप अपने किसी भी फोल्डर का ड्राप-डाउन लगा कर उनको टास्कबार से ही आसानी से एक्सेस कर सकते हैं.

आइये देखते हैं की इस टूलबार को हम टास्कबार पे कैसे लगा सकते हैं.


Browse all of the web or all of your PC from your task-bar

अपने टास्कबार पे राईट क्लिक (Right Click) करें और टूलबार्स (Toolbars) पे जाएँ और एड्रेस (Address), लिंक्स (Links) या डेस्कटॉप (Desktop) में से जो भी आपको सेट करना है उसको सेलेक्ट करें.
Right click on Taskbar and select Toolbars

Address सेलेक्ट करने से एक URL एड्रेस बार आपके टास्कबार पे जुड़ जायेगा जिसकी सहायता से आप बिना अपने वेब-ब्राऊज़र को खोले ही सीधे टास्कबार पर अपने वेबलिंक खोल सकते हैं जो आपके डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र पे खुलेगा.
Address bar on Taskbar

Links सेलेक्ट करने पर टाक्सबार पे आपके फेवरेट बुकमार्क्स का एक ड्राप-डाउन (या ड्राप-अप?) जुड़ जायेगा, जिससे आप बुकमार्क लिंक को डायरेक्ट टास्कबार से ही ओपन कर सकते हैं.


Desktop सेलेक्ट करने से आपके डेस्कटॉप कंटेंट्स का एक ड्राप-डाउन (या ड्राप-अप?) जुड़ जायेगा, जिससे आप अपने डेस्कटॉप फाइल्स या शॉर्टकट्स को टास्कबार से ओपन कर सकते हैं.
Desktop toolbar on Taskbar

New Toolbar सेलेक्ट करके आप अपने पसंद के किसी फोल्डर को टास्कबार पे सेट कर सकते हैं.

Note- Windows 7 यूज़र्स निचे दिए स्टेप्स को भी यूज़ कर सकते हैं.


टॉस्कबार पे राईट क्लिक (Right Click) करें और प्रॉपर्टीज (Properties) को सेलेक्ट करें।

टूलबार्स टैब (Toolbars Tab) पे क्लिक करें और विंडोज के पहले से उपलब्ब्ध टूलबार में से सेलेक्ट करें.

अब OK पे क्लिक करके अपने टूलबार को सेट करें.


No comments:

Post a Comment