Monday 2 January 2017

माइक्रोसॉफ्ट एज को डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र पे कैसे लगाएं.

Microsoft Edge

यदि आपके विंडोज 10 कंप्यूटर में क्रोम या फायरफॉक्स वेब ब्राउर्स इनस्टॉल है तो इन ब्राउर्स को खोलने पे इनको डिफ़ॉल्ट पे सेट करने के लिए पॉप-अप आता रहता है जिनपे क्लिक करने से ये ब्राउर्स डिफ़ॉल्ट सेट हो जाते हैं. लेकिन अगर आप माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र को दुबारा डिफ़ॉल्ट पे सेट करना चाहते हैं तो आप सेटिंग्स में कुछ साधारण से बदलाव करके ये कर सकते हैं.

How to set Microsoft Edge as your default web browser.

माइक्रोसॉफ्ट एज को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र पे रि-स्टोर करने के लिए निचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें- 

1. Settings को खोलें.

2. System पे क्लिक करें.

3. Default apps  पे क्लिक करें.

4. Web Browser के निचे वर्तमान के वेबब्राऊज़र पे क्लिक करें और माइक्रोसॉफ्ट एज को सेलेक्ट करें.

इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट एज आपका डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र हो जायेगा और आप पहले की तरह माइक्रोसॉफ्ट एज को डिफ़ॉल्ट यूज़ कर सकते हैं. 

No comments:

Post a Comment