Friday 30 December 2016

विंडोज का ऐरो स्नैप व्यू (Aero Snap View) कैसे यूज़ करें

Aero Snap desktop windows

विंडोज 8 और 10 का स्नैप व्यू फीचर मल्टीटास्किंग के लिए बहुत अच्छा विंडोज फीचर है. जिसकी सहायता से आप अपने सारे एक्टिव प्रोग्राम्स को साथ-साथ कंपेयर कर सकते हैं. ये फीचर टच PC या नॉन टच PC यूज़र्स दोनों के लिए ही बहुत काम का हैं.

How to use Aero Snap Desktop windows.

माउस या टच से:

किसी ओपन विंडो पे क्लिक करें और उसको स्क्रीन के दाहिने या बाएं किनारे तक खिंच के ले जाएँ जिससे वो विंडो अपने आप डेस्कटॉप के आधे हिस्से पे खुद को एडजस्ट कर लेगा, फिर आप डेस्कटॉप के आधे हिस्से पे किसी दूसरे विंडो को लगा सकते हैं.

ठीक ऐसे ही किसी ओपन विंडो को ड्रैग करके डेस्कटॉप के सबसे ऊपरी किनारे तक ले जाने से वो विंडो अपने आप फुल स्क्रीन का हो जाता है.

कीबोर्ड से:

यदि माउस से अधिक आप कीबोर्ड कमांड्स यूज़ करते हैं तो ऊपर दिए हुए सारे स्नैप व्यू ऑप्शन को विंडोज key के साथ Left, Right और UP arrow key के साथ भी यूज़ कर सकते हैं.

Windows key + left arrow
Windows key + right arrow
Windows key + up arrow


अगर अभी तक आपने यूज़ नहीं किया है तो कर के देखें।

No comments:

Post a Comment