Monday 19 December 2016

माउस से बिना कीबोर्ड की सहायता लिए अलग-अलग फाइल्स या फ़ोल्डर्स को कैसे सेलेक्ट करें

Check-Box to select Files, Folders or Icons with Mouse click

कुछ यूज़र्स माउस से ज्यादा कीबोर्ड को यूज़ करते हैं कंप्यूटर पे काम करते समय लेकिन बहुत से यूज़र्स माउस पे भरोसा करते हैं. किसी भी फाइल या आइकॉन्स को सेलेक्ट करने के लिए माउस यूज़र्स को Ctrl बटन को दबाके माउस क्लिक करना पड़ता है. 


एक अच्छी बात ये है की विंडोज में एक फीचर ऐसा भी है जिसकी सहायता से बिना कीबोर्ड (Keyboard) की सहायता लिए सीधे माउस से भी मल्टीपल फाइल्स को सेलेक्ट किया जा सकता है. आइकॉन्स पे चेक-बॉक्स लगा के हम बिना Ctrl बटन की सहायता लिए सीधे माउस से क्लिक करके फाइल्स या आइकॉन्स को सेलेक्ट कर सकते हैं.


आइये देखते हैं की आइकॉन्स पे चेक-बॉक्स को कैसे इनेबल करते हैं.



विंडोज 7 यूज़र्स के लिए-

1.    स्टार्ट मेन्यू पे क्लिक करें और सर्च बॉक्स में Folder options लिखें।
   
      2. 'Folder options' में View Tab पे क्लिक करें 


     3. Advanced settings में स्क्रॉल करके नीचे जाएँ और 'Use check boxes to select   
         items' वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करके Apply करें और OK पे क्लिक करें.


विंडोज 8 और विंडोज 10 यूज़र्स के लिए-

1. Windows Explorer खोलें (विंडोज + E बटन दबाएं) और View Tab पे क्लिक करें 

      2. अब Show/hide pane में 'Item check boxes' को सेलेक्ट करें
   अब आप आसानी से माउस क्लिक करके फाइल्स या आइकॉन्स को सेलेक्ट कर सकते हैं. 




No comments:

Post a Comment