Thursday 22 December 2016

अपने डेस्कटॉप पे पिक्चर या वॉलपेपर का स्लाइड-शो कैसे लगाएं?

Wallpaper settings in Windows 7

क्या आप एक ही तरह के डेस्कटॉप वॉलपेपर से ऊब चुके हैं या वॉलपेपर को बार-बार बदलने का वक़्त नहीं निकाल पाते हैं. विंडोज 7 के पास इसका एक अच्छा समाधान है.

How to apply Picture Slide-Show on your Win 7 desktop-


सबसे आसान तरीका तो ये है की आप अपने पसंद के फोटोज को एक साथ सेलेक्ट करके उसपे राईट क्लिक करें और 'Set as desktop background' पे क्लिक करें।

विंडोज आपके चुने हुए फोटोज को अपने आप क्रम में व्यव्यस्थित कर लेगा वॉलपेपर के लिए, लेकिन अगर आप थोड़ा और भी customized settings चाहते हैं तो फिर नीचे दिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-

   1. अपने डेस्कटॉप पे कहीं भी राईट क्लिक करें और Personalize सेलेक्ट करें.

   2. अब Desktop Background ऑप्शन को सेलेक्ट करें.

   3. अब अपने पसंद की फोटोज और वॉलपेपर को चुनें, इसी स्क्रीन पे आप फोटोज या वॉलपेपर के   
   बदलने का समय और क्रम भी सेट कर सकते हैं.

   4. अब Save changes पे क्लिक करें।

इसके बाद आपको अपने वॉलपेपर बदलने का टेंशन नहीं लेना पड़ेगा। वॉलपेपर आपके सेट किये गए टाइम पे अपने आप बदलते रहेंगे।

No comments:

Post a Comment