Wednesday 14 December 2016

माइक्रोसॉफ्ट Edge ब्राउज़र में डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन को कैसे बदलें

Microsoft EDGE Browser

माइक्रोसॉफ्ट एज (EDGE) विंडोज 10 का नया डिफ़ॉल्ट वेब ब्राउज़र है. एज ब्राउज़र अभी भी अपने कॉम्पेटिटर ब्राउर्स से पीछे है लेकिन विंडोज 10 के नियमित अप्डेट्स से ये पहले से काफी बेहतर हो गया है.

क्रोम (Chrome) और फायरफॉक्स (Firefox) ब्राउर्स की ही तरह माइक्रोसॉफ्ट का एज ब्राउज़र भी अब एक्सटेंशन्स (Extensions) सपोर्ट करता है जिसके सहायता से ब्राउज़र की कार्य क्षमता को और भी बढ़ाया जा सकता है। इन एक्सटेंशन्स को सीधे विंडोज स्टोर (Store) से डाउनलोड किया जा सकता है. 

ये बात भी ध्यान देने वाली है की एज ब्राउज़र एक तेज और सुरक्षित ब्राउज़र है. ये पहला वेब ब्राउज़र है जिसमे इनबिल्ट ऐनोटेट (Annotate) फीचर और कोर्टाना (Cortana) असिस्टेंट भी है. ये कुछ ऐसे फीचर्स हैं जिनकी वजह से आप माइक्रोसॉफ्ट एज पे स्विच करना पसंद करेंगे। 

अन्य वेब ब्राउर्स की ही तरह एज में भी एड्रेस बार में अपने प्रश्न को लिख करके आप वेब (Web) पे सर्च कर सकते हैं, लेकिन एज ब्राउज़र माइक्रोसॉफ्ट के बिंग सर्च (Bing Search) इंजन का इस्तेमाल करता है आपके सर्च का जवाब देने के लिए. बिंग भी गूगल की ही तरह सर्च इंजन है जिसको बहुत से लोग यूज़ नहीं करते हैं. 

एक अच्छी बात ये है की माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउज़र को आप कस्टमाइज करके गूगल या अन्य सर्च इंजन को डिफ़ॉल्ट सेट कर सकते हैं. 


माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउज़र में डिफ़ॉल्ट सर्च इंजन को बदलने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें- 

1.   माइक्रोसॉफ्ट एज को खोलें

2.  अब अपने पसंद के सर्च इंजन को खोलें (उदाहरण के लिए मैं यहाँ google.com को खोल रहा हूँ)

          3.  ऊपर के दाहिने कोने में मौजूद तीन बिन्दुवों(Three-dots) वाले मेन्यू पे क्लिक करें और     
              सेटिंग्स पे जाएँ। 

          4.  मेन्यू में नीचे की तरफ स्क्रोल करें और "View Advanced settings" बटन पे क्लिक करें 

          5.  Advanced settings में दुबारा स्क्रोल करके नीचे  जाएँ और “Change search engine” 
              बटन पे क्लिक करें. 

          6.  यहाँ पे लिस्ट में से अपने सर्च इंजन (e.g Google) को सेलेक्ट करें जिसको आप डिफ़ॉल्ट सर्च  
              पे सेट करना चाहते हैं

          7.  अब 'Set as default' पे क्लिक करके इसको डिफ़ॉल्ट पे सेट करें। 

    इसके बाद आप एज ब्राउज़र पे अपने सारे सर्च गूगल से कर पाएंगे।

No comments:

Post a Comment