Monday 12 December 2016

अपने Favorite Bookmarks को अन्य ब्राउर्स से Microsoft Edge में कैसे इम्पोर्ट(Import) करें.

Microsoft Edge in Windows 10 


वेब ब्राउज़िंग(Web browsing) करते वक़्त बहुत से लोग अपने पसंद के links को फेवरिट्स में सेव (save) करते हैं. लंबे समय से सेव किये गए इन bookmark links को दुबारा एक-एक करके सेव करने में बहुत समय और मेहनत चला जायेगा. 


माइक्रोसॉफ्ट के एज ब्राउज़र में भी एक ऑप्शन मौजूद है जिसकी सहायता से आप अपने फेवरेट बुकमार्क्स को अन्य वेब ब्राऊज़र्स से आसानी से माइग्रेट कर सकते हैं.  

अपने फेवरेट बुकमार्क्स को एज ब्राउज़र में इम्पोर्ट करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें- 

    1. माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) को खोलें 

    2. ऊपर के दाहिने कोने में मौजूद तीन बिन्दुवों(Three-dots) वाले मेन्यू पे क्लिक करें और       
        सेटिंग्स(Settings) पे जाएँ। 



    3. फेवरिट्स के नीचे 'View favorite settings' बटन को क्लिक करें। 


    4. Internet Explorer, Chrome या अन्य ब्राऊज़र्स में से जिससे भी आपको इम्पोर्ट(Import)   
        करना है उसको सेलेक्ट करें. 


    5. अब इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Import पे क्लिक करें. 

अब आप आसानी से अपने फेवरेट लिंक्स(favorite links) को एज ब्राउज़र में इस्तेमाल कर सकते हैं.
अभी फेवरेट इम्पोर्ट के लिए कुछ पॉपुलर वेब ब्राऊज़र्स ही मौजूद हैं लेकिन शायद माइक्रोसॉफ्ट एज के फ्यूचर अप्डेट्स में हम HTML से भी import कर सकेंगे।


No comments:

Post a Comment